सोमवार, 22 नवंबर 2010

संपादक पद से हटाए गए प्रकाश दुबे

भोपाल के मणिकांत सोनी ने संभाली भास्कर, नागपुर के संपादक पद की जिम्मेदारी : समाचार लिखने के प्राइम टाइम में अपने केबिन में बुलाकर रिपोर्टर्स और सब एडिटर्स के चेहरे की रंगत उड़ाने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रकार शंकर दुबे की बुधवार को चेहरे की रंगत उड़ी हुई थी. जैसे ही दैनिक भास्कर नागपुर के विशंभर भवन के कान्फ्रेंस सभागृह में बुधवार की शाम बैठक में प्रकाश दुबे ने यह घोषणा की कि अब नागपुर संस्करण के संपादक के रूप में मणिकांत सोनी सेवा देंगे, सभी के चहरे सन्न हो गये. दुबे के पाले के पत्रकारों को तो जैसे सांप सूंघ गया. दुबे पीड़ित पत्रकारों के मन में खुशी की लहरें हिड़ोले मारने लगी. करीब दस मिनट में यह समाचार चारों ओर सनसनी की तरह फैल गई.

सूत्रों का कहना है कि दैनिक भास्कर का नागपुर प्रबंधन दुबे को किनारा करना चाह रहा था. इसके लिए पिछले कुछ महीने से प्रबंधन किसी ने किसी तरह से दुबे की उपेक्षा कर रहा था, जिससे कि वे स्वयं संस्थान छोड़ कर चले जाएं. लेकिन दुबे ने प्रबंधन की हर उपेक्षा सह ली. हालांकि नागपुर भास्कर में किसी को निकालने की परंपरा नहीं रही है इसलिए प्रबंधन ने प्रकाश दुबे से ही बैठक में मणिकांत सोनी को नये संपादक होने की घोषणा कराई. मणिकांत सोनी इससे पहले भास्कर के ही भोपाल संस्करण में समाचार संपादक के रूप में कार्यरत थे. इस घोषणा के बाद भास्कर के प्रधान संपादक मनमोहन अग्रवाल ने उपस्थित भास्करकर्मियों से कहा कि वे इस बदलाव को नकारात्मक रूप में न लें. दुबेजी को दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी. अब दुबेजी भास्कर के महाराष्ट्र के दूसरे संस्करणों को देखेंगे, लेकिन नागपुर में पेज 1 से 20 तक की पूरी जिम्मेदारी नये संपादक मणिकांत सोनी पर होगी.

एक चर्चा यह भी है कि दुबेजी को ग्रुप एडिटर बनाया गया है लेकिन उन्हें उनके केबिन से जाने को कह दिया गया है और उसमें मणिकांत सोनी बैठेंगे. दुबेजी को उपर एक कमरे में बैठने को कहा गया है. प्रबंधन सूत्रों का कहना है कि वर्षों तक सेवा करने के कारण ही दुबे को सम्मान में उन्हें महाराष्ट्र के संस्कारणों के समूह संपादक के रूप में कार्य करने के लिए कहा गया है. वे संपादकीय मामलों में सलाह का काम करेंगे. लेकिन नागपुर के संपादकीय मामलों में हस्तक्षेप का अधिकार दुबे को नहीं होगा. फिलहाल उनके लिए नागपुर स्थिति विशंभर भवन के तीसरे माले पर एक केबिन की व्यवस्था की जा रही है. इस माले पर मार्केटिंग, सर्कुलेशन, स्टोर और इवेंट विभाग का परिसर है.

एक पत्रकार साथी द्वारा भेजे गए मेल पर आधारित


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें