अब तक इलेक्ट्रानिक मीडिया में विजुअल चुराने या प्रिंट मीडिया में खबरें चुराने या नकल करने की बातें सामने आती थीं. पर इस बार मामला बिल्कुल जुदा है. इस बार एक अखबार के फोटोग्राफर ने दूसरे अखबार के फोटोग्राफर पर उसकी द्वारा खिंची गई फोटो को चुराकर अपने नाम से छपवाने का आरोप लगाया है.
हिन्दुस्तान, शाहजहांपुर के फोटोग्राफर प्रमोद पांडेय ने दैनिक जागरण के फोटोग्राफर राजेश्ा राठौर पर अपनी फोटो चोरी करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत उन्होंने जागरण, शाहजहांपुर के ब्यूरोचीफ रमेश राय से करने की बात भी कही है. प्रमोद का कहना है कि रमेश राय ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. प्रमोद का कहना है कि 20 नवम्बर को जागरण के पेज नम्बर तीन पर जो फोटो छपी है, वह उन्होंने खिंची थी. उनके द्वारा ली गई फोटो को राजेश ने हार्डडिस्क से चुरा लिया तथा बाईलाइन अपने यहां प्रकाशित करा दिया. यह फोटो कोडक जेड 612 माडल कैमरे से ली गई है.
प्रमोद का कहना है कि यह कैमरा शाहजहांपुर में सिर्फ उनके पास ही है. इस फोटो की जांच कराई जा सकती है. उन्होंने अपने सच के समर्थन में ओरिजनल फोटो भी भेजा है. नीचे उनके द्वारा भेजा गया ओरिजनल फोटो तथा दैनिक जागरण में प्रकाशित फोटो दिया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें