शनिवार, 9 मई 2009

हरियाणा में 25 मई को लांच होगा नया सांध्य दैनिक


हरियाणा में 25 मई को लांच होगा नया सांध्य दैनिक
हरियाणा के फतेहाबाद से एक नया अखबार लांच होने वाला है। नाम है- एएम-पीएम न्यूज। यह सांध्य अखबार होगा। 25 मई को यह अखबार लांच करने की तैयारी है। अखबार के सीएमडी और मुख्य संपादक ब्रिज भूषण मिढा हैं और संपादक हैं अजय मित्तल। अजय पहले दैनिक भास्कर में काम करते थे जहां से इस्तीफा देकर वे एएम-पीएम न्यूज के साथ जुड़े हैं।
यह अखबार शुरू में तीन जिलों फतेहाबाद, हिसार और सिरसा में वितरित होगा। बाद में इसके दायरे में पूरा हरियाणा लाया जाएगा। एक रुपये के इस सांध्य दैनिक के लिए अग्रिम बुकिंग का अभियान शुरू किया जा चुका है। छह महीने की बुकिंग डेढ़ सौ रुपये में की जा रही है। छह माह के लिए बुकिंग कराने वाले पाठकों को दीवाल घड़ी मुफ्त में दी ज रही है। इस अखबार की प्रिंटिंग के लिए खुद की मशीन प्रबंधन लगा चुका है। भड़ास4मीडिया से बात करते हुए ब्रिज भूषण मिढा ने बताया कि तीन जिलों की जनता को हम कम कीमत में बेहतर न्यूज और व्यूज देंगे। शुरुआत में हम लोगों का जोर प्रसार पर होगा। शुरू में यह अखबार ब्लैक एंड ह्वाइट होगा। बाद में सरकुलेशन और रेवेन्यू के आधार पर रंगीन करने पर विचार किया जाएगा।

इंडिया टुडे पर महंत ने किया मुकदमा

इंडिया टुडे पर महंत ने किया मुकदमा
जयपुर से मिली एक खबर के मुताबिक कदंब डूंगरी के महंत सीताराम दास ने देश की प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे पर मुकदमा कायम किया है। उन्होंने पत्रिका पर बदनाम करने और झूठी रिपोर्ट प्रकाशित करने का आरोप लगाया है। अदालत में दायर इस्तगासे में महंत सीताराम दास ने कहा है कि मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति को लेकर जो स्टोरी मैग्जीन में प्रकाशित की गई है, उसमें श्रद्धामाता के जीवन को लेकर भी कई व्यक्तिगत टिप्पणियां की गईं हैं जो बिलकुल अनुचित है।
स्टोरी श्रद्धामाता के श्रीयंत्र के मंदिर से गायब होने पर आधारित है। महंत सीताराम दास ने मुकदमें में इंडिया टुडे के एडिटर प्रभु चावला और राजस्थान ब्यूरो चीफ रोहित परिहार को पक्षकार बनाया है।