गुरुवार, 15 दिसंबर 2011

जनसंदेश टाइम्‍स अब बनारस में

लखनऊ तथा कानपुर से प्रकाशित जनसंदेश टाइम्‍स जल्‍द ही बनारस में भी कदम रखने वाला है. फिलहाल बनारस से अखबार के प्रकाशन की टाइम लाइन तय नहीं की गई है, परन्‍तु संभावना जताई जा रही है कि दिसम्‍बर के अंत तक यह अखबार बनारस की सरजमीं पर पहुंच जाएगा. फिलहाल अभी सब कुछ प्राइमरी स्‍टेज में हैं. प्रबंधन टीम के गठन की तैयारियां भी कर रहा है. खबर है कि जल्‍द ही टीम भर्ती का अभियान भी चलाया जाएगा. फिलहाल कुछ लोगों के नाम पर चर्चा चल रही है.



सूत्रों का कहना है कि कई अखबारों के वरिष्‍ठ लोग जनसंदेश टाइम्‍स प्रबंधन के संपर्क में हैं. उल्‍लेखनीय है कि जनसंदेश टाइम्‍स का प्रकाशन लखनऊ तथा कानपुर से एक साथ हो रहा है. इसके कई स्‍थानीय जिलों के एडिशन भी लांच हो रहे हैं. जनसंदेश टाइम्‍स अन्‍य अखबारों से अलग साहित्‍य एवं साहित्‍यकारों को स्‍थान देकर पुरानी परम्‍परा को फिर से जीवित करने की कोशिश कर रहा है. चर्चा है हिंदुस्‍तान से इस्‍तीफा देने वाले सीपी राय भी जनसंदेश टाइम्‍स से वरिष्‍ठ पद पर जुड़ने वाले हैं. इस अखबार के संपादक कवि एवं साहित्‍यकार के रूप में पहचान रखने वाले डा. सुभाष राय हैं.



बनारस में अखबार की लांचिंग के संदर्भ में पूछ जाने पर डा. सुभाष राय ने कहा कि बनारस में अखबार को लांच करने की योजना है, पर अभी यह प्राइमरी स्‍टेज में है. हम कई चीजों पर ध्‍यान रख रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि टीम अभी तैयार नहीं हुई है, पर जल्‍द ही अखबार की लांचिंग के लिए टीम तैयार कर ली जाएगी. उन्‍होंने अखबार के प्रकाशन की कोई तय सीमा नहीं बताई पर कहा कि कोशिश है कि दिसम्‍बर के अंत तक हम बनारस में अखबार का प्रकाशन शुरू करवा दें.