शनिवार, 21 मार्च 2009

मुगालते में भाजपा

साल भर पहले भाजपा को सत्ता एकदम करीब आती लग रही थी लेकिन चार विधानसभा के चुनाव में मिली हार के कारण उसका मोहभंग हुआ । अब राजनीतिक हालात इस तरह बदल रहे है उसमे भाजपा को सत्ता अपनी पहुच से और भी दूर होती दिखाई दे रही है इसलिए वह उन लोगों का भी सहारा लेने से चूकना नहीं चाहती जिनका नाम सपने में भी नहीं लेती थी । किसी समय लगभग धकेल कर पार्टी से बाहर की गई उमा भारती के बारे में भाजपा स्वागत करने का मूड बना रही है।
उमा भारती भी भाजपा में जाने के लिए letter bhej ने लगी है । भाजपा या उससे nikle और sangh परिवार में pale - badhi neta यह kyou भूल जाते है की handi एक ही बार chadti है। ६ साल तक केन्द्र में बने रहने के बाद लोगों ने भाजपा का asli chera pahchan लिया है। यह ummid करना baalu से tail nekalne jaisa होगा की लोग एक बार फिर इस पार्टी को rastriya Estar par svikaar kar lenge. kitni prihar ho jaae bhajpa alpsankhyko ke man me apne prati viswas katai nahi jgaa sakti. phir bhi ummid karna har party ka adhikaar है .

शुक्रवार, 20 मार्च 2009

AIR ALLAHBAD FORGETS ITS OWN DIAMOND JUBILLE!


Shame, shame. That is all one can say to all those who have perched themselves in the seats of authority in AIR Allahabad. They did not remember that AIR Allahabad was born 60 years ago in February 1949—60 years ago. I waited for some announcement to come. AIR’s friends advised me to forget it. ‘What’s in a Diamond Jubilee’, remarked one. I told him. ‘Allahabad University has a Diamond Jubilee Hostel which was established to mark the completion of 60 years of the University’.
AIR Allahabad still has eleven months to plan something। If they cannot do so, they can at least replay some of the memorable interviews which were recorded for the Golden Jubilee year 10 years ago under the Station Directorship of R.P.Mishra. If the present bosses, were to listen to those interviews they will realize what a big mess they are making of the golden heritage which has come down to them . I was also interviewed. The present bosses, who must apparently be fuming at me with anger, can omit that interview. But there must be hundreds of interviews with legendary figures in the realm of broadcasting. If these are re-broadcast, it will cost them nothing and yet give a chance to listeners to listen to the voices of stalwarts like Gopal Kaul, Shanti Mehrotra, Hira Chadda. Vinod Rastogi, who are no more, to say nothing of the living legends spread in every nook and corner of the country.
It is most ironical that when this radio station had a very, very low power transmitter, it was being taken care of better. The reception was flawless. But ever since its transmission power was raised, the reception has suffered miserably. It is difficult to get flawless reception on the medium wave. This is something unheard of. It all goes to show that the radio station has been orphaned as it were. And B.S.Lali. the Prasar Sharti chief, cannot be forgiven for not caring for this station in Allahabad where he was once the DM and thereafter the Commissioner. Sunit Vyas among others has written to him several times that AIR Allahabad needs a full-fledged Station Director. In spite of making promises, he has not been able to arrange for an SD. And he claims that the Prasar Bharti-run stations are doing a wonderful job. There couldn’t be a bigger, damn lie than this.

V.S. Dutta, Editor, Northern India Patrika, Allahabad

गुरुवार, 19 मार्च 2009

इंडिया tv के रजत शर्मा देर आए durust आए

इंडिया tv के रजत शर्मा को कई सिटी का दौरा करने के बाद अक्ल आयी की स्वर्ग का रास्ता dikhane से लेकर baseless samachar का prasaradn उनकी lutiya dubodegi । vastav me mai भी इंडिया tv lagte ही chillane लगता था channel badlo bakwaas है। baccho ने इंडिया tv को lock कर दिया । badhai रजत जी २१ मार्च से sansanikhej, baseless khabare न dikhane के decision । देर आए durust आए। badhaai

बुधवार, 18 मार्च 2009

नई दुनिया दिल्ली के लिए इलाहाबाद में घमासान

नई दुनिया दिल्ली एडिशन का इलाहाबाद में सेल आरंभ हो गई है वौइस् ऑफ़ अमेरिका वासिंगटन (रेडियो) के पूर्व उत्तर प्रदेश प्रमुख तथा अमृत प्रभात एवं हिंदुस्तान के पूर्व जावाज रिपोर्टर स्नेह मधुर इलाहाबाद से धासू ख़बर दिल्ली भेज रहे है मंत्री द्वारा वकील की होली मिलने अपने घर आने पर पिटाई का समाचार इलाहाबाद के किसी समाचार पत्र ने नही छापा जबकि सब जानते थे । छापा सिर्फ़ दिल्ली के नई दुनिया ने स्नेह मधुर के माध्यम से । बाद में वकीलों ने खूब बवाल मचाया जिलाधिकारी ने भोक्त्भोगी वकील को अकेले कमरे में बुलाया और मजबूरन अन्य वकील वापस चले गए । लेकिन मजेदार बात यह है की नई दुनिया में सिर्फ़ स्नेह मधुर की न्यूज़ छप रही है जबकि रिपोर्टर्स क्लब के प्रेसिडेन्ट रतन दिक्षित भी apne को रिपोर्टर बता रहे है । नियुक्ति पत्र किसके पास है यह शोध का विषय

अंतरराष्ट्रीय श्रोता समाचार

34 साल और नॉटआउट, जय हो

25 साल से ज़्यादा हो गये होंगे। स्कूल में पढ़ता जब पहली बार एक अखबार देखा, अंतरराष्ट्रीय श्रोता समाचार। उस जमाने में इतनी साफ-सुथरी छपाई, वो तो अलग बात है। असली बात थी कंटेंट। उस ज़माने में कौन सोचता था मीडिया पर केंद्रित अखबार निकालने के बारे में। सालाना ग्राहक तो नहीं बन पाया लेकिन जब भी मौका मिला पढ़ता रहा। अब 25 साल बाद फिर मिला है वो अखबार छपाई और लेआउट उतना ही शानदार, कंटेट भी बढ़िया। लेकिन काफी दुबला हो गया, पेज कम हो गये हैं। देखकर खुशी हुई विज्ञापनों से लबालब है, इसलिये खबरें और लेख भी कम हो गये हैं। सबसे बड़ी बात तो ये कि 34 साल से चल रहा है, नॉटआउट। दो और अखबार भी शुरु कर दिये हैं, एक बागवानी पर दूसरा सेहत पर। सूचना क्रांति के युग में जी रहे हैं हम लोग, इसलिये ऐसी खबरें दें जो बासी नहीं पड़ती हैं तो बढ़िया रहेगा, अग्रवाल जी। वरना तो आजकल 5 मिनट में खबर या तो झूठी हो जाती है या बासी। अगर आप भी ये अखबार पढ़ना चाहते हैं तो संपर्क करें।

श्री अरुण कुमार अग्रवाल

(संपादक : अंतरराष्ट्रीय श्रोता समाचार)

27, जवाहर स्कवायर

इलाहाबाद-211003

फोन नंबर: 9235412994

फैक्स नंबर:0532-2614296

(gwaliormediaclub.blogspot.com से साभार)

रविवार, 15 मार्च 2009

जब मंत्री ने वकील को पीटा, स्नेह मधुर ने नई दुनिया में लिखा

स्नेह मधुर, इलाहाबाद
लाहाबाद (सं) । होली की टोली लेकर "होली मिलन" को घर आए एक वकील को उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सबके सामने जूतों से पीटकर बरसों पुरानी उस उक्ति को झुठला दिया कि होली में दुश्मनों को भी गले लगाया जाता है।मंत्री के हाथों पिटे राजेंद्र प्रसाद केशरी पेशे से वकील हैं । केशरी के अनुसार उन्होंने शरीर पर लगी चोटों की डाक्टरी जांच कराई और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मंत्री के प्रतिनिधि लल्लू राम गुप्ता के अनुसार उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व केशरी ने मकान ह़ड़पने के एक मामले में धारा १९९, २००, ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, ५०७, ५०६ एंव १२० के तहत जिन चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी उनमें एक नाम नंद गोपाल नंदी का भी था जो बाद में मंत्री बन गए । राजेंद्र प्रसाद केशरी ने मुख्यमंत्री। एसएसपी, जिलाधिकारी और मुख्य चुनाव आयुक्त आदि को इस बाबत शुक्रवार को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार १२ मार्च को उन्होंने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के आवास पर कई लोगों के साथ होली मनाई । फिर वहां से टोली बनाकर मंत्री के मुट्टीगंज स्थित आवासनुमा कार्यालय पंहुचे । वहां पर उन्हें देखते ही मंत्री बिफर कर कहने लगे कि इसी आदमी ने मेरे खिला़फ़ मुकदमा दर्ज कराया है, इसे जिंदा नहीं छो़ड़ूंगा । केशरी के अनुसार मंत्री ने उन्हें खूब गालियां सुनाईं । जूते उतारकर सबके सामने उन्हें धुन डाला !