शनिवार, 21 मार्च 2009

मुगालते में भाजपा

साल भर पहले भाजपा को सत्ता एकदम करीब आती लग रही थी लेकिन चार विधानसभा के चुनाव में मिली हार के कारण उसका मोहभंग हुआ । अब राजनीतिक हालात इस तरह बदल रहे है उसमे भाजपा को सत्ता अपनी पहुच से और भी दूर होती दिखाई दे रही है इसलिए वह उन लोगों का भी सहारा लेने से चूकना नहीं चाहती जिनका नाम सपने में भी नहीं लेती थी । किसी समय लगभग धकेल कर पार्टी से बाहर की गई उमा भारती के बारे में भाजपा स्वागत करने का मूड बना रही है।
उमा भारती भी भाजपा में जाने के लिए letter bhej ने लगी है । भाजपा या उससे nikle और sangh परिवार में pale - badhi neta यह kyou भूल जाते है की handi एक ही बार chadti है। ६ साल तक केन्द्र में बने रहने के बाद लोगों ने भाजपा का asli chera pahchan लिया है। यह ummid करना baalu से tail nekalne jaisa होगा की लोग एक बार फिर इस पार्टी को rastriya Estar par svikaar kar lenge. kitni prihar ho jaae bhajpa alpsankhyko ke man me apne prati viswas katai nahi jgaa sakti. phir bhi ummid karna har party ka adhikaar है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें