स्नेह मधुर, इलाहाबाद
इलाहाबाद (सं) । होली की टोली लेकर "होली मिलन" को घर आए एक वकील को उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सबके सामने जूतों से पीटकर बरसों पुरानी उस उक्ति को झुठला दिया कि होली में दुश्मनों को भी गले लगाया जाता है।मंत्री के हाथों पिटे राजेंद्र प्रसाद केशरी पेशे से वकील हैं । केशरी के अनुसार उन्होंने शरीर पर लगी चोटों की डाक्टरी जांच कराई और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मंत्री के प्रतिनिधि लल्लू राम गुप्ता के अनुसार उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व केशरी ने मकान ह़ड़पने के एक मामले में धारा १९९, २००, ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, ५०७, ५०६ एंव १२० के तहत जिन चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी उनमें एक नाम नंद गोपाल नंदी का भी था जो बाद में मंत्री बन गए । राजेंद्र प्रसाद केशरी ने मुख्यमंत्री। एसएसपी, जिलाधिकारी और मुख्य चुनाव आयुक्त आदि को इस बाबत शुक्रवार को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार १२ मार्च को उन्होंने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के आवास पर कई लोगों के साथ होली मनाई । फिर वहां से टोली बनाकर मंत्री के मुट्टीगंज स्थित आवासनुमा कार्यालय पंहुचे । वहां पर उन्हें देखते ही मंत्री बिफर कर कहने लगे कि इसी आदमी ने मेरे खिला़फ़ मुकदमा दर्ज कराया है, इसे जिंदा नहीं छो़ड़ूंगा । केशरी के अनुसार मंत्री ने उन्हें खूब गालियां सुनाईं । जूते उतारकर सबके सामने उन्हें धुन डाला !
vbdvbdbbvDFbDFSFSSFSF
जवाब देंहटाएंWah kya Baat hai
जवाब देंहटाएंmananiya arun ji,
जवाब देंहटाएंaapne bada hi shaandar blog tayyar kiya hai. khari khari baat ki baaten bhi khari hain.
aapko bahut bahut badhai
prakash jain, hyderabad