बुधवार, 18 मार्च 2009

नई दुनिया दिल्ली के लिए इलाहाबाद में घमासान

नई दुनिया दिल्ली एडिशन का इलाहाबाद में सेल आरंभ हो गई है वौइस् ऑफ़ अमेरिका वासिंगटन (रेडियो) के पूर्व उत्तर प्रदेश प्रमुख तथा अमृत प्रभात एवं हिंदुस्तान के पूर्व जावाज रिपोर्टर स्नेह मधुर इलाहाबाद से धासू ख़बर दिल्ली भेज रहे है मंत्री द्वारा वकील की होली मिलने अपने घर आने पर पिटाई का समाचार इलाहाबाद के किसी समाचार पत्र ने नही छापा जबकि सब जानते थे । छापा सिर्फ़ दिल्ली के नई दुनिया ने स्नेह मधुर के माध्यम से । बाद में वकीलों ने खूब बवाल मचाया जिलाधिकारी ने भोक्त्भोगी वकील को अकेले कमरे में बुलाया और मजबूरन अन्य वकील वापस चले गए । लेकिन मजेदार बात यह है की नई दुनिया में सिर्फ़ स्नेह मधुर की न्यूज़ छप रही है जबकि रिपोर्टर्स क्लब के प्रेसिडेन्ट रतन दिक्षित भी apne को रिपोर्टर बता रहे है । नियुक्ति पत्र किसके पास है यह शोध का विषय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें