मंगलवार, 26 अक्टूबर 2010

पत्रकार महासंघ अपने सदस्य पत्रकारों का कराएगा बीमा

इलाहाबाद । पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था न होने के कारणों को ध्यान में रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने अपने सदस्य पत्रकारों को निःशुल्क बीमा कराने की घोषणा की है।

इलाहाबाद के तोता मैना तिराहा, जवाहर स्क्वायर, चौक में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भगवान प्रसाद उपध्याय ने कहा कि महासंघ के सदस्य पत्रकारों को प्रतिवर्ष बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय संरक्षक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि एक पत्रकार सहायता कोष बनाया जाएगा ताकि आकस्मिक सहायता प्रदान की जा सके। बैठक में भाग लेने वालों में प्रमुख थे सर्वश्री महेन्द्र अग्रवाल, डॉ. शिवलाल तिवारी, विवेक वाजपेयी, ध्रुव सिंह, विजय चितौरी आदि। PR

Bhadas4media.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें