रविवार, 24 अक्टूबर 2010

वरिष्ठ हिंदुस्तानी प्रदीप सौरभ पर गिरी गाज

शशि शेखर के पीए अमित भी हटाए गए : ज्ञान स्वामी, मधुकर व उमा पहुंचे आज समाज, गुड़गांव : हिंदुस्तान अखबार में एक और पुराने हिंदुस्तानी पर गाज गिर गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सौरभ अब हिंदुस्तान ग्रुप के हिस्से नहीं रहे. उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इन दिनों वे नोटिस पर चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शशि शेखर एंड कंपनी जिस तरह पुराने लोगों को एक एक कर निपटा रही है उससे दिल्ली-एनसीआर के पुराने हिंदुस्तानियों का दिल काम करने में कम लग रहा है. उनकी ज्यादा ऊर्जा यह सोचने में जाया हो रही है कि न जाने अब किसकी बारी है, न जाने अब किस पर गाज गिरेगी.

प्रदीप सौरभ दिल्ली के चर्चित व बेहतरीन पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं. हाल में प्रकाशित उनका उपन्यास मुन्नी मोबाइल काफी चर्चित रहा. इलाहाबाद के रहने वाले प्रदीप सौरभ करीब 28 वर्षों से हिंदुस्तान अखबार के साथ थे. इन दिनों वे नेशनल ब्यूरो में कार्यरत थे और पोलिटिकल पार्टीज समेत कई बीटों को कवर कर रहे थे. सूत्रों का कहना है कि नोटिस पीरियड कंप्लीट हो जाने के बाद प्रदीप सौरभ कुछ नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं.

प्रदीप सौरभ के जाने से ठीक पहले शशि शेखर के निजी सहायक उर्फ पीए अमित शर्मा पर गाज हिंदुस्तान प्रबंधन ने गिराई. अमित की नियुक्ति हिंदुस्तान प्रबंधन की तरफ से की गई थी. लेकिन अमित का सहायक रवैया प्रधान संपादक शशि शेखर को रास नहीं आया. चर्चा है कि अमर उजाला में शशि शेखर के जो निजी सहायक हुआ करते थे, वे हिंदुस्तान जाकर शशि शेखर के साथ काम शुरू कर सकते हैं लेकिन इन चर्चाओं की अभी औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.

गुड़गांव से खबर है कि आज समाज के साथ कई लोग जुड़ गए हैं. लखनऊ में कई अखबारों में फोटोग्राफी कर चुके ज्ञान स्वामी आज समाज, गुड़गांव आ गए हैं. कुमार मधुकर और उमा सिंह ने भी ज्वाइन कर लिया है. मधुकर अमर उजाला, चंडीगढ़ में थे. कुछ और लोग जल्द ज्वाइन करने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि गुड़गांव में आज समाज अपना संस्करण काफी समय से लांच करने की तैयारी में है और इस प्रक्रिया में कई लोग आ और जा चुके हैं. अब संजय त्यागी को जिम्मा दिया गया है. देखना है कि यहां अखबार कब तक लांच हो पाता है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें