रविवार, 24 अक्टूबर 2010

अंतरराष्ट्रीय श्रोता समाचार

34 साल और नॉटआउट, जय हो

25 साल से ज़्यादा हो गये होंगे। स्कूल में पढ़ता जब पहली बार एक अखबार देखा, अंतरराष्ट्रीय श्रोता समाचार। उस जमाने में इतनी साफ-सुथरी छपाई, वो तो अलग बात है। असली बात थी कंटेंट। उस ज़माने में कौन सोचता था मीडिया पर केंद्रित अखबार निकालने के बारे में। सालाना ग्राहक तो नहीं बन पाया लेकिन जब भी मौका मिला पढ़ता रहा। अब 25 साल बाद फिर मिला है वो अखबार छपाई और लेआउट उतना ही शानदार, कंटेट भी बढ़िया। लेकिन काफी दुबला हो गया, पेज कम हो गये हैं। देखकर खुशी हुई विज्ञापनों से लबालब है, इसलिये खबरें और लेख भी कम हो गये हैं। सबसे बड़ी बात तो ये कि 34 साल से चल रहा है, नॉटआउट। दो और अखबार भी शुरु कर दिये हैं, एक बागवानी पर दूसरा सेहत पर। सूचना क्रांति के युग में जी रहे हैं हम लोग, इसलिये ऐसी खबरें दें जो बासी नहीं पड़ती हैं तो बढ़िया रहेगा, अग्रवाल जी। वरना तो आजकल 5 मिनट में खबर या तो झूठी हो जाती है या बासी। अगर आप भी ये अखबार पढ़ना चाहते हैं तो संपर्क करें।

श्री अरुण कुमार अग्रवाल

(संपादक : अंतरराष्ट्रीय श्रोता समाचार)

27, जवाहर स्कवायर

इलाहाबाद-211003

फोन नंबर: 9235412994

फैक्स नंबर:0532-2407102

(gwaliormediaclub.blogspot.com से साभार)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें