अन्ना टीम के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण ने राजस्थान के भिलवाड़ा से प्रकाशित अखबार डायमंड इंडिया के संपादक को लीगल नोटिस भेजा है. प्रशांत अन्ना टीम के दूसरे सदस्य अरविंद केजरीवाल के वकील के तौर पर यह नोटिस भेजा है. नोटिस डायमंड इंडिया में प्रकाशित एक खबर पर भेजी गई है. खबर में बताया गया है कि अन्ना के आंदोलन को आरएसएस का पूरा समर्थन था तथा अरविंद केजरीवाल अंदरुनी तौर पर आरएसएस और भाजपा के संपर्क में थे.
खबर में अरविंद केजरीवाल के सांप्रदायिक होने का आरोप भी लगाया गया है. अखबार ने यह भी लिखा है कि अरविंद मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इनके पिता तथा चाचा आरएसएस से जुड़े रहे हैं. और भी कई आरोप लगाए गए हैं. अखबार के संपादक भंवर मेघवंशी को भेजे गए नोटिस में प्रशांत भूषण ने कहा है कि इसके मिलने के पन्द्रह दिन के भीतर अखबार बिना शर्त के माफीनामा प्रकाशित करें. माफीनामा प्रकाशित नहीं करने की दशा में उनका क्लाइंट सिविल तथा क्रिमिनल केस करने के लिए बाध्य होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें