एडिटर को आदेश- बिजनेस हेड को रिपोर्ट करें!
सोचिये, संपादक किसे रिपोर्ट करता होगा? आप कहेंगे- प्रधान संपादक को, सीईओ को, मैनेजिंग एडिटर को, मैनेजिंग डायरेक्टर को, चेयरमैन को या इनमें से किसी को भी। और, आपका कहना ठीक भी है। ऐसा अपने मीडिया में चलता है। लेकिन संपादक अपने बिजनेस हेड को रिपोर्ट करे, यह थोड़ी अजीब बात है। है न! कहां संपादक और कहां बिजनेस हेड। दोनों के अलग-अलग काम। दोनों के अलग-अलग विधान। दोनों के अलग-अलग तेवर। दोनों के अलग-अलग कलेवर। दोनों के अलग-अलग अंदाज। दोनों के अलग-अलग सरोकार। लेकिन इस बाजारवादी व्यवस्था में शेर और बकरी, दोनों एक साथ एक घाट पर पानी पीने लगे हैं। इस मार्केट इकोनामी में शेर सियार को रिपोर्ट करता दिख सकता है तो कहीं सियार हाथी का शिकार करते हुए मिल सकता है। वजह, तीन तिकड़म से माल कमाकर मालामाल करने वाला बंदा सबसे बड़ा अधिकारी मान लिया गया है। अन्य उद्योगों की तरह मीडिया में भी सबका माई-बाप रेवेन्यू हो गया है। यही वजह है कि विचार-समाचार से लेकर अचार बेचने वाले तक, सभी आजकल सुबह-शाम राग 'सबसे बड़ा रुपैय्या भैया' गाते हुए मिल जाएंगे। सबके सब रेवेन्यू की छतरी तले आने लगे हैं। रेवेन्यू की 'जय गान' कर नंबर बढ़ाने लगे हैं। कुछ लोग देर से ना-नुकुर के बाद शरमाते-सकुचाते रेवेन्यू की छतरी तले आ रहे हैं तो कुछ दौड़ते, जीभ लपलपाते भागे चले आ रहे हैं। इतनी सब कथा-कहानी के बाद अब आते हैं मूल खबर पर।
जी ग्रुप में नई परिपाटी शुरू हो गई है। जी ग्रुप के एक एडिटर को बिजनेस हेड को रिपोर्ट करने के लिए कह दिया गया है। बात हो रही है रीजनल न्यूज चैनल जी न्यूज यूपी / उत्तराखंड की। यहां एडिटर के रूप में कार्यरत वाशिंद्र मिश्रा को नए बिजनेस हेड अमित त्रिपाठी को रिपोर्ट करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। अमित त्रिपाठी की नए बिजनेस हेड के रूप में नियुक्ति कल 13 जून को की गई है। इस नियुक्ति के संबंध में जारी आंतरिक मेल में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जी न्यूज यूपी चैनल के एडिटर वाशिंद्र मिश्र नए बिजनेस हेड अमित त्रिपाठी को रिपोर्ट करेंगे। अमित त्रिपाठी जी न्यूज के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स) के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें जी न्यूज यूपी चैनल के बिजनेस हेड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक बिजनेस हेड के पद पर कार्यरत संजय पांडेय को अब 'नए न्यूज चैनलों के कंटेंट रिलेटेड एसाइनमेंट' का चार्ज दिया गया है। संजय पांडेय की नई जिम्मेदारी को लेकर भी जी की वाइस प्रेसीडेंट (एचआर) दिव्या वर्मा की तरफ से मेल जारी किया गया है। इस मेल में कहा गया है कि संजय पांडेय अब जी न्यूज लिमिटेड के सीईओ बरुन दास को रिपोर्ट करेंगे।
सोचिये, संपादक किसे रिपोर्ट करता होगा? आप कहेंगे- प्रधान संपादक को, सीईओ को, मैनेजिंग एडिटर को, मैनेजिंग डायरेक्टर को, चेयरमैन को या इनमें से किसी को भी। और, आपका कहना ठीक भी है। ऐसा अपने मीडिया में चलता है। लेकिन संपादक अपने बिजनेस हेड को रिपोर्ट करे, यह थोड़ी अजीब बात है। है न! कहां संपादक और कहां बिजनेस हेड। दोनों के अलग-अलग काम। दोनों के अलग-अलग विधान। दोनों के अलग-अलग तेवर। दोनों के अलग-अलग कलेवर। दोनों के अलग-अलग अंदाज। दोनों के अलग-अलग सरोकार। लेकिन इस बाजारवादी व्यवस्था में शेर और बकरी, दोनों एक साथ एक घाट पर पानी पीने लगे हैं। इस मार्केट इकोनामी में शेर सियार को रिपोर्ट करता दिख सकता है तो कहीं सियार हाथी का शिकार करते हुए मिल सकता है। वजह, तीन तिकड़म से माल कमाकर मालामाल करने वाला बंदा सबसे बड़ा अधिकारी मान लिया गया है। अन्य उद्योगों की तरह मीडिया में भी सबका माई-बाप रेवेन्यू हो गया है। यही वजह है कि विचार-समाचार से लेकर अचार बेचने वाले तक, सभी आजकल सुबह-शाम राग 'सबसे बड़ा रुपैय्या भैया' गाते हुए मिल जाएंगे। सबके सब रेवेन्यू की छतरी तले आने लगे हैं। रेवेन्यू की 'जय गान' कर नंबर बढ़ाने लगे हैं। कुछ लोग देर से ना-नुकुर के बाद शरमाते-सकुचाते रेवेन्यू की छतरी तले आ रहे हैं तो कुछ दौड़ते, जीभ लपलपाते भागे चले आ रहे हैं। इतनी सब कथा-कहानी के बाद अब आते हैं मूल खबर पर।
जी ग्रुप में नई परिपाटी शुरू हो गई है। जी ग्रुप के एक एडिटर को बिजनेस हेड को रिपोर्ट करने के लिए कह दिया गया है। बात हो रही है रीजनल न्यूज चैनल जी न्यूज यूपी / उत्तराखंड की। यहां एडिटर के रूप में कार्यरत वाशिंद्र मिश्रा को नए बिजनेस हेड अमित त्रिपाठी को रिपोर्ट करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। अमित त्रिपाठी की नए बिजनेस हेड के रूप में नियुक्ति कल 13 जून को की गई है। इस नियुक्ति के संबंध में जारी आंतरिक मेल में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जी न्यूज यूपी चैनल के एडिटर वाशिंद्र मिश्र नए बिजनेस हेड अमित त्रिपाठी को रिपोर्ट करेंगे। अमित त्रिपाठी जी न्यूज के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स) के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें जी न्यूज यूपी चैनल के बिजनेस हेड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक बिजनेस हेड के पद पर कार्यरत संजय पांडेय को अब 'नए न्यूज चैनलों के कंटेंट रिलेटेड एसाइनमेंट' का चार्ज दिया गया है। संजय पांडेय की नई जिम्मेदारी को लेकर भी जी की वाइस प्रेसीडेंट (एचआर) दिव्या वर्मा की तरफ से मेल जारी किया गया है। इस मेल में कहा गया है कि संजय पांडेय अब जी न्यूज लिमिटेड के सीईओ बरुन दास को रिपोर्ट करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें