वर्ल्डवाइड मीडिया द्वारा प्रकाशित सिनेमा आधारित मंथली अंग्रेजी पत्रिका फिल्मफेयर अब देशी होने जा रहा है. कंपनी इस मैगजीन को हिंदी में भी लांच करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने ये तैयारी महिलाओं पर आधारित अपनी पत्रिका फेमिना के हिंदी वर्जन की सफलता के बाद कर रही है. उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड मीडिया टाइम्स ग्रुप और बीबीसी मैगजीन्स का संयुक्त वेंचर है.
ग्रुप ने शुरुआत फिल्मफेयर और फेमिना के अंग्रेजी वर्जन से किया था. इसके बाद फेमिना को हिंदी में लांच किया गया. जिसे काफी सफलता मिली. इसके बाद फेमिला को तमिल में लांच किया गया, इसे भी बढि़या रिस्पांस मिला. इससे उत्साहित कंपनी ने अब फिल्मफेयर का भी हिंदी संस्करण लाने की तैयारी कर रही है. इसमें कंटेंट और विज्ञापन के बीच 75 और 25 फीसदी का रेशियो होगा. हिंदी के बाद फिल्मफेयर को दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में भी लांच किए जाने की योजना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें