बीएस के वरिष्ठों की सेलरी में दस फीसदी कटौती
बिजनेस स्टैंडर्ड में 10 फीसदी सेलरी घटाए जाने की खबर है। सूत्रों का कहना है कि मंदी से निपटने के लिए इस बिजनेस डेली के प्रबंधन ने कई कदम उठाए हैं। इसी में एक सेलरी कटौती भी है। कटौती के दायरे में संपादकीय और गैर-संपादकीय सभी विभाग हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादा सेलरी पाने वालों पर ही सेलरी कटौती का फंडा लागू किया जाएगा। बिजनेस स्टैंडर्ड लिमिटेड के मालिक बैंकर उदय कोटक हैं और प्रेसीडेंट अकिला हैं। सूत्रों के मुताबिक अखबार में पेजों की संख्या घटाने से लेकर अखबार के दाम बढ़ाने तक की कवायद खर्चे घटाने और रवेन्यू जनरेट करने के उद्देश्य से की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें